श्री काशीराम राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, मुरादाबाद, बरामदपुर, सुल्तानपुर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को विद्यालय परिसर में संचारी रोग से बचाव के लिए विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में जानकारी दी गई। इससे बचने के लिए नियमित साफ -सफाई के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई।
शपथ में संचारी रोग से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई गईं। छात्र - छात्राओं ने व्यक्तिगत स्तर पर साफ-सफाई, अपने गांव और मुहल्लों के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा घर की साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
बताया गया कि संचारी रोग हमारे गांव क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के बीमारी का कारण बन सकता है।
विद्यालयों में छात्र - छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा, सभी सहायक अध्यापक सहित सभी कर्मचारियों ने उपस्थित रह कर संचारी रोग मुक्ति की शपथ ली।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें