अखण्डनगर (सुल्तानपुर)। श्री काशीराम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद, बरामदपुर, सुल्तानपुर के तत्वावधान में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय शिविर वृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली। इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ० सुभाष चन्द्र वर्मा ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। स्काउट गाइड प्रशिक्षक महेंद्र कुमार वर्मा रेनू वर्मा वह कविता वर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों को प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, स्काउटिंग गाइडिंग का संक्षिप्त इतिहास, बाया हाथ मिलाना, चिन्ह, सेल्यूट, खोज के चिन्ह, सीटी के संकेत, गांठ फांस बंधन, प्राथमिक सहायता, खुले स्थान में भोजन बनाना मुख्य रूप से चोखा और बाटी, साहसिक क्रियाकलाप, योगासन आदि की जानकारी दी गई इस मौके पर मौके पर प्रधानाचार्य डॉ० सुभाष चंद्र वर्मा, मनोज कुमार शुक्ल, श्री अशोक कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव, हितेश सिंह, सचिन यादव, नरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार गौतम, राजेश कुमार, श्रीमती ओमलता वर्मा, आनंद द्विवेदी, अरुण कुमार यादव विनोद कुमार पाण्डेय एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरुवार, 15 दिसंबर 2022
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें